Amway Recent News जाँच के आदेश। क्यों गिरफ्तार किये गए एमवे के उच्च अधिकारी ?
No.1 Indian Hindi MLM News Paper ३१May तिरुअनंतपुरम। केरल सरकार ने नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी एमवे के भारतीय चेयरमैन एवं सीइओ विलियम एस पिंकने की गिरफ्तारी की जांच के आदेश दिए हैं। क्यूकि वह एक अमेरिकी नागरिक हैं।

धोखाधड़ी के मामलों को लेकर उन्हें गिरफ्तार किया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एमवे अधिकारियों ने राज्य के गृह मंत्री से मुलाकात कर कंपनी प्रमुख की गिरफ्तारी को लेकर शिकायत सौंपी थी। पिंकने और कंपनी के निदेशक संजय मलहोत्रा और अंशु बुद्धराजा को धोखाधड़ी के मामलों में 27 मई को कोझिकोड से गिरफ्तार किया गया था। Source-Jagran MLMnewsindia.com
No comments
Post a Comment