E Bema Fraud West Bengal - ई बिमा का डायरेक्टर श्यामल घोष गिरफ्तार। दो अधिकारियो की जनता ने की जमकर पिटाई ।
Ebema Director Arrested पश्चिम बंगाल मालदा : धोखाधड़ी के आरोप में इंग्लिशबाजार थाना की पुलिस ने एक चिटफंड कंपनी के अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया एवं आक्रोशित ग्राहक व एजेंटों ने इसी कंपनी के अन्य दो चिटफंड अधिकारी की पिटाई कर दी। शुक्रवार सुबह मालदा जिला अदालत के सामने यह घटना हुई। दो वर्ष पहले मालदा शहर के मनोस्कामना इलाके में श्यामल घोष व उसके दो सहयोगी ने इबीमा नाम की एक चिटफंड कंपनी खोली। कम समय में दोगुना राशि लौटाने का वादा कर इस कंपनी के एजेंटों ने ग्राहकों से कई करोड़ रुपये उठाये। इधर, मैच्योरिटी का समय आने पर कंपनी
प्रबंधन गायब हो गया। इसके बाद ग्राहकों ने इंग्लिशबाजार थाने में शिकायत दर्ज की। मालदा शहर के एक गुप्त ठिकाने से गुरुवार को पुलिस ने श्यामल घोष को गिरफ्तार किया। शुक्रवार को आरोपी को मालदा जिला अदालत में पेश किया गया। इस दौरान ग्राहक व एजेंटों ने विरोध-प्रदर्शन किया। इस समय कंपनी के अन्य दो अधिकारियों ने आरोपियों के साथ मुलाकात करने पहुंचे तो ग्राहकों ने उनपर हमला कर दिया एवं जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद दो चिटफंड के अधिकारी फरार हो गए। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि श्यामल घोष को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी लोगों के नाम पर अबतक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। Source-Jagran MLMNewsindia.com
No comments
Post a Comment