Indian MLM News - बालाजी इन्फोटेक 3 हजार लोगो को 4 करोड़ का चुना।

की जन सुनवाई में यह मामला पहुँचा। अंजलि साहू ने प्रथ्वी यूटिलिटी और बालाजी इन्फोटेक द्वारा की गई इस धोखाधड़ी के बाद पीडितो द्वारा दर्ज कराई गई FIR से
उनका नाम हटवाने के लिए गुहार लगाई। अंजलि ने बताया की वह तो स्वयं पीड़ित है, क्योकि उन्होंने ने भी कम्पनी की दो आई डी ली थी। उनके साथ आये पंकज साहू ने बताया की आज से करीब एक वर्ष पहले बड़ोदा गुजरात के अनुराग सिंह द्वारा द्वारा बालाजी इन्फोटेक नामक कम्पनी की फ्रेनचाईजी बेंची गई। इसको उज्जैन निवासी अंकित साहू पिता दिलीप दिलीप साहू ने लिया। उसने एम् पी नगर स्थित ज्योति शोपिंग कॉम्पलेक्स के द्वतीय तल पर प्रथ्वी यूटिलिटी नाम से एक कम्पनी खोल ली। कम्पनी द्वारा 13 हजार 500 रूपए लेकर आई डी दी जाती थी। आई डी खोलने पर कंप्यूटर पर विज्ञापन दिखाई देते थे उन पर क्लिक करने पर एक रूपए प्रति विज्ञापन मिलता था। लोगो ने पैसा आता देख खूब इन्वेस्ट और बाद में करीब चार करोड़ रुपए लेकर कम्पनी भाग गई। Source-Bplmostwwanted MLMNewspaper.com
No comments
Post a Comment