Breaking News

MLM Fraud Company News - केंद्र की तर्ज पर बिहार सरकार ने बनाई समिति। फर्जी MLM व् चिटफंड कंपनियो पर रखेगी नजर।

MLM Act Law Action Plan 1Jun मुजफ्फरपुर, कासं : जिले में चल रही फर्जी चिटफंड एम् एल एम् कंपनियों व नन-बैंकिंग कंपनियों के क्रियाकलाप की जांच की जाएगी। लगातार मिल रहीं शिकायतें व राज्य सरकार के निर्देश पर प्रभारी जिलाधिकारी सह डीडीसी प्रणव कुमार ने इसके लिए अनुमंडलाधिकारी, पूर्वी सुनील की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति बना दी है।
यह समिति देखेगी कि जिले में चल रहीं फर्जी चिटफंड व नन-बैंकिंग का पंजीकरण सक्षम प्राधिकार मसलन, आरबीआइ या सेबी से है या नहीं। साथ ही कंपनियों की कार्यपद्धति की भी जांच की जाएगी। इसमें उपभोक्ता से ली जाने वाली राशि का लेखा-जोखा व सेवा शर्तो के बारे में भी जानकारी ली जाएगी। एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार ने बताया कि सभी बीडीओ व सीओ से वहां चल रहीं कंपनियों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने को कहा गया है। इसके बाद
बैठक कर अगली रणनीति तय की जाएगी।
समिति में ये हैं शामिल
-संयोजक : आदित्य नाथ झा, वरीय उप समाहर्ता, बैंकिंग
-सदस्य : वीरेंद्र ठाकुर, जिला सहकारिता पदाधिकारी व हरे कृष्ण झा, प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक। 
इस तरह की आई थीं शिकायतें
-पिछले दिनों उपभोक्ताओं ने कई चिटफंड कंपनियों पर ठगी करने का आरोप लगाया था।
-दो सदस्यीय टीम ने चंद्रलोक चौक स्थिति 'ग्रीन टच' कार्यालय की जांच की थी। जांच के दौरान कंपनी के कार्यालय की ओर से कोई कागजात उपलब्ध नहीं कराए गए थे। इसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने अगले दिन कुछ कागजात उपलब्ध कराए। हालांकि, जांच टीम इससे पूरी तरह संतुष्ट नहीं थी। Source-Jagran-MLMnewspaper.com

No comments