MLM Guidelines Rules Soon- डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनियों के लिए प्रथक नियम जल्द-सचिन पायलट
Indian MLM Act LAW News :- 18 JUN 2013 Govt working on streamlining rules and Guideline for MLM Direct Selling companies : Pilot धोखाधड़ी योजनाओं (ponzi Scheme) से वास्तविक मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनियों को अलग करने के एक उद्देश्य के साथ, कंपनी मामलों और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालयो ने इस तरह के कारोबार के लिए नियमों का एक स्पष्ट एवं अलग सेट तैयार करने पर काम शुरू कर दिया है। सचिन पायलट ने कहा : "हम कानून का
दुरूपयोग करने और निवेशकों को धोखा दे रही कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगे, वहीं प्रतिष्ठित डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनिया जो की अच्छा काम कर रही हैं उनको बढावा देंगे। जो कंपनिया किसी भी भारतीय कानून का उलंघन नहीं
दुरूपयोग करने और निवेशकों को धोखा दे रही कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगे, वहीं प्रतिष्ठित डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनिया जो की अच्छा काम कर रही हैं उनको बढावा देंगे। जो कंपनिया किसी भी भारतीय कानून का उलंघन नहीं
कर रही है। उनको प्रोत्साहन करना चाहिए," कॉर्पोरेट विदेश मंत्री सचिन पायलट यहां एक साक्षात्कार में पीटीआई को बताया. मंत्री जी ने यह बात धोखाधड़ी के आरोपों पर केरल पुलिस द्वारा एमवे इंडिया के प्रमुख अध्यक्ष विलियम एस Pinckney और दो कंपनी के निदेशकों की हाल में की गई गिरफ्तारी पर की। वे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गये है, जबकि घटना के असली व्यवसायों और (Multi Level Marketing) बहु स्तरीय विपणन अभियानों की तरह संरचित धोखाधड़ी (Chit Fund News) योजनाओं के माध्यम से निवेशकों को धोखा देने के लिए पंजीकृत कंपनियों के बीच अंतर करने के लिए नियमों का एक स्पष्ट सेट की जरूरत पर जोर दिया। "मेरे मंत्रालय (कॉरपोरेट अफेयर्स) और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय अब इन दिशा निर्देशों (MLM Direct Selling Companies Guideline बहु स्तरीय कंपनियों के लिए) को स्पष्ट करने पर काम कर रहे हैं,
" पायलट ने कहा.धोखाधड़ी संस्थाओं के खिलाफ निवेशकों की रक्षा के लिए की जरूरत पर जोर देते हुए मंत्री जी ने समाचार पत्रों में फर्जी और चिट फंड कंपनियो के विज्ञापन नहीं लगाने को कहा। उन्होंने कहा की ये विज्ञापन एक अहम् भूमिका निभत है समाचार पत्रों को अवैध कंपनियों से प्रदत्त विज्ञापन नहीं देना चाहिए-पायलट। Source-PTI MLMnewspaper.com
2 comments
TO EARN WHILE SHOPPING ANYTHING. PLS VISIT WWW.INDIASHOPPE.COM AND SIGN UP FREE AT WWW.PRELAUNCHPOSITION.COM/SANDYJACK
GIVE PASSWORD M12345
Are you looking For....
(1) Part-Time or Full-Time Jobs on Internet?
(2) Simple Online Computer Work?
(3) Online Work at your Flexible Time?
(4) Extra Source of Income on Internet?
(5) Are you Students or Unemployed?
Contact us: 09873517999
Post a Comment