Breaking News

MLM News Ujjain : स्टेवेल कम्पनी करोडों का चूना लगाकर फ़रार, ऑनलाइन ठगी पर मामला दर्ज

March 18 2013 Staywell Infotech Online Fraud Company News - मध्यप्रदेश के उज्जैन में ऑनलाइन जॉब के नाम पर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस फर्जीवाड़े में लोगों ने अपने करोडों रूपये गवां दिए है। स्टेवेल नामक कम्पनी लोगों को चूना लगाकर फ़रार हो गई है। घर बैठे कंप्यूटर पर विज्ञापन क्लिक और पेस्ट करने के बदले हर महीने हजारों की कमाई के
लालच में कई लोग बर्बाद हो गए।
 इन लोगों ने पैसे देकर आई डी खरीदी थी,ताकि घर बैठे क्लिक करके पैसा कमा सकें, कुछ दिन तो उन्हें पैसे मिले भी लेकिन बाद में कम्पनी बंद हो गई। उज्जैन के महाकाल मार्ग पर ही चार कम्पनियों के ऑफिस थे जो अब बंद है। स्टेवेल कम्पनी का एक दफ्तर जयपुर में भी था, जो उज्जैन सहित मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों में ठगी के मामले सामने आने के बाद से बंद है। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद ये कम्पनियां फरार हो गई है। इस मामले में कम्पनी का पक्ष सामने नहीं आया है। यह धोखाधड़ी करीब 50 करोड़ रूपये की बताई जा रही है। -mlmnewspaper.com

No comments