Breaking News

SEBI Fraud Company News - सुमंगलम इंडस्ट्री की पोटेटो स्कीम पर सेबी ने लगाया प्रतिबन्ध

 11-April-2013 MLM News Paper -  मुंबई , सेबी ने पशिचम बंगाल से संचालित सुमंगलम इंडस्ट्री की पोटेटो स्कीम पर रोक लगा दी है  यह कम्पनी आलू की खरीदी में निवेश कर १०० फीसदी रिटर्न देने का दावा करने वाली स्कीम चला रही थी  इस स्कीम में हजारो लोग अपनी महनत की कमाई लगा चुके थे अब सेबी के प्रतिबंध के पशचात काफी सारे लोग इस धोखेबाजी से  बच पायेगे, सेबी  पहले भी ऐसी स्चीमो से आम जनता को आगाह करता आया है  इसके बावजूत भी लोग़  इन फर्जी कम्पनियो के लुभावने ऑफर एवं ज्यादा रिटर्न के लालच में आकर अपनी मेहनत की कमाई गवा देते है इस तरह सारी कम्पनी ३ से ७ माह के अंदर यतो बंद हो जाती है या पैसा लेकर भाग जाती है  -MLMNewsindia.com    Don't copy-COPYrights2011

No comments