Breaking News

गूगल के ऑनलाइन शॉपिंग फेस्टिवल में भारी डिस्काउंट

www.mlmpromoters.com
Dec१२-भारत में गूगल इंडिया का ग्रेट ऑनलाइन शॉपिंग फेस्टिवल शुरू हो गया है ! इसमें २०० से ज्यादा शॉपिंग वेबसाइट्स भारी छूट दे रही है !  इसका मकसद भारत में ऑनलाइन शॉपिंग  को बढ़ावा देना है ! यह ११ से १३ दिसम्बर तक चलेगा फेस्टिवल में कम्पनीया मोबाइल फोन और टैबलेट्स पर अच्छा  डिस्काउंट दे रही है! फिल्पकार्ट एपप्ल  के चौथी और तीसरी जेनरेशन  के आईपैड्स पर
१५ फीसदी की  छूट है !
नोकिया लुमिया ५२० ,गूगल नेक्सस ४ और सोनी एक्सपीरिया जैसे कई स्मार्ट फोंस  पर १५ फीसदी छूट दे रहा  है  एचपी लैपटॉप और कन्वर्टिबल पर पाँच हजार कि छूट मिल रही है इसके लिए जीओएसएफ़ . इन पर लॉगऑन कर सकते है 

No comments