५६० करोड़ से ज्यादा का झोला
Dec १८-दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराद शाखा ने देश भर में दो लाख से अधिक लोगो को ५६० करोड़ से अधिक का चुना लगाने के आरोप में ४ लोगो को गिरफ्तार किया !
गिरफ्तार आरोपी अशोक जडेजा ,प्रवीण पोपट ,खिमजी भाई जडेजा और केशा के रूप में हुई ! पुलिस अधिकारियो का कहना है कि इस ठगी सबसे बड़ी वजह यह रही कि इन्होने निशाना एक खास कम्युनिटी के लोगो को ही बनाया !
आर्थिक अपराध शाखा के जॉइंट सीपी प्रवीर रंजन ने कि यह गिरहों अशोक जडेजा इस रैकेट का सरगना है !
बाकी और तीन उसके लिए काम करते थे ! ये लोगो को जाल में फसाकर एजेंट के रूप में पैसा लुटते थे !
इन्होने दिल्ली के आलावा मध्यप्रदेश , राजस्थान ,महाराष्ट्र और गुजरात अहमदाबाद समेत अन्य राज्यो में २ लाख से अधिक लोगो को ठग चूका है इन गिरोह ने केवल अकेले दिल्ली में ही २८०० लोगो के सांठ २५ करोड़ कर चुका है इस में पहले एक आरोपी गिरफ्तार किया जा चुका है !
गिरफ्तार आरोपी अशोक जडेजा ,प्रवीण पोपट ,खिमजी भाई जडेजा और केशा के रूप में हुई ! पुलिस अधिकारियो का कहना है कि इस ठगी सबसे बड़ी वजह यह रही कि इन्होने निशाना एक खास कम्युनिटी के लोगो को ही बनाया !
आर्थिक अपराध शाखा के जॉइंट सीपी प्रवीर रंजन ने कि यह गिरहों अशोक जडेजा इस रैकेट का सरगना है !
बाकी और तीन उसके लिए काम करते थे ! ये लोगो को जाल में फसाकर एजेंट के रूप में पैसा लुटते थे !
इन्होने दिल्ली के आलावा मध्यप्रदेश , राजस्थान ,महाराष्ट्र और गुजरात अहमदाबाद समेत अन्य राज्यो में २ लाख से अधिक लोगो को ठग चूका है इन गिरोह ने केवल अकेले दिल्ली में ही २८०० लोगो के सांठ २५ करोड़ कर चुका है इस में पहले एक आरोपी गिरफ्तार किया जा चुका है !
No comments
Post a Comment