SGI Scam - इनकम टैक्स डिप्टी कमीशनर स्टॉकगुरु घोटाले में गिरफ्तार
Dec26-सीबीआई ने स्टॉकगुरु घोटाला करने वाले उल्हास प्रभाकर खैर से रिशवत लेने के आरोप में एक इनकम टैक्स डिप्टी कमिशनर को गिरफ्तार किया है सीबीआई सूत्रो ने यह जानकारी मंगलवार को दी
उन्होंने बताया कि योगेंद्र मित्तल 2006 के भारतीय राजस्व (आईआरएस )सेवा के अधिकारी है मित्तल पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरूपयोग किया उल्हास को मामला निपटाने और अन्य जाँच एजेंसियो को जानकारी नही देने का आशवासन दिया इसके बदले में उल्हास से करोड़ो रुपए की रिशवत ली आयकर की टीम ने १८ -१९ जनवरी २०११ को उल्हास के घर दफ्तर में छापा मारा था
तब एक व्यक्ति ने मित्तल को यह रिशवत दी थी
उन्होंने बताया कि योगेंद्र मित्तल 2006 के भारतीय राजस्व (आईआरएस )सेवा के अधिकारी है मित्तल पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरूपयोग किया उल्हास को मामला निपटाने और अन्य जाँच एजेंसियो को जानकारी नही देने का आशवासन दिया इसके बदले में उल्हास से करोड़ो रुपए की रिशवत ली आयकर की टीम ने १८ -१९ जनवरी २०११ को उल्हास के घर दफ्तर में छापा मारा था
तब एक व्यक्ति ने मित्तल को यह रिशवत दी थी
No comments
Post a Comment