१४ जनवरी तक १४ कम्पनियो के खिलाफ कार्यवाई करो - नही तो झारखण्ड बंद
Dec१६- झारखण्ड असंगठित कामगार मोर्चा की बैठक शनिवार श्याम सिंहीदलान परिसद हुई ! जिसकी अध्यक्षता मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष प्रवाल पण्डे की आवेदन के माध्यम से मोर्चा के सदस्यो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बताया ! कि निजी कम्पनियो के विरुद्ध १४ जनवरी १४ तक कार्यवाई की जाए ! नही तो १६ जनवरी को कामगार मोर्चा के बैनर तले झारखण्ड बंद कर आंदोलन का बिगूल किया जायेगा ! इसके दौरान राजमहल ,उधवा साहिबगंज के सदस्यो ने सरकार की उपेक्षापूर्ण नीति पर नाराजगी व्यक्त कि और कहा कि प्रसाशन सजग रहती तो नॉन बैंकिंग कम्पनी के बंद होने से लोगो के लगभग एक सौ करोड़ से अधिक की राशि नही डूबती !
मोर्चा के सदस्यो ने कहा कि अभिकर्ता भ्रम में आकर अगर नीजि कम्पनियो के लिए काम किया है तो उसे पहले सरकारी तंत्र के नीजि कम्पनियो को कार्य करने का अवसर दिया जायेगा !
मोर्चा के सदस्यो ने कहा कि अभिकर्ता भ्रम में आकर अगर नीजि कम्पनियो के लिए काम किया है तो उसे पहले सरकारी तंत्र के नीजि कम्पनियो को कार्य करने का अवसर दिया जायेगा !
No comments
Post a Comment