RAM Survey - रामसर्वे के खिलाफ खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा
लखनऊ। एटा के लोगों को मल्टीलेवल मार्केटिंग के अंतर्गत धन कमाने का
सब्जबाग दिखाकर रकम हड़पने वाली वेब कंपनी रामसर्वे से अपना रुपया वापस पाने
के लिए निवेशकों ने हाईकोर्ट का खटखटाया है। इस संबंध में यहां के एक
निवेशक ने याचिका दायर की है। याचिका पर सुनवाई 20 दिसंबर को होगी। पूरे देश से निवेशकों का करोड़ों रुपया हड़पकर गायब हुई रामसर्वे कंपनी
के संचालकों के खिलाफ बाबूगंज निवासी दिनेश चंद्र गुप्ता ने हाईकोर्ट में
याचिका दायर की है। याचिका में कहा है कि रामसर्वे कंपनी पर उनका सात लाख
रुपया बकाया है। संचालक
ने दूसरों के नाम पर अनाप-शनाप संपत्ति जुटाई है। इस संपत्ति को जब्त कर निवेशकों का पैसा वापस किया जाना चाहिए। संचालक उतरना निवासी शिवकुमार के खिलाफ दो मुकदमे भी दर्ज हैं, फिर भी पुलिस उसे पकड़ नहीं रही है।
कंपनी की ओर से निवेशकों को साढ़े तीन हजार रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से सदस्यता दी गई थी। इसके बाद निवेशकों से ऑनलाइन कार्य कराया गया। इससे उनको रुपयों की वापसी होने लगी। रकम की वापसी होने पर बड़ी संख्या में लोगों ने कंपनी में निवेश कर दिया। इसके बाद कंपनी रुपये लेकर गायब हो गई। अब रामसर्वे ने एक बार फिर नए पतों के साथ कार्य शुरू कर दिया है। Source - www.mlmnewspaper.com
Post FREE MLM AD www.MLMClassifieds.Biz
ने दूसरों के नाम पर अनाप-शनाप संपत्ति जुटाई है। इस संपत्ति को जब्त कर निवेशकों का पैसा वापस किया जाना चाहिए। संचालक उतरना निवासी शिवकुमार के खिलाफ दो मुकदमे भी दर्ज हैं, फिर भी पुलिस उसे पकड़ नहीं रही है।
कंपनी की ओर से निवेशकों को साढ़े तीन हजार रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से सदस्यता दी गई थी। इसके बाद निवेशकों से ऑनलाइन कार्य कराया गया। इससे उनको रुपयों की वापसी होने लगी। रकम की वापसी होने पर बड़ी संख्या में लोगों ने कंपनी में निवेश कर दिया। इसके बाद कंपनी रुपये लेकर गायब हो गई। अब रामसर्वे ने एक बार फिर नए पतों के साथ कार्य शुरू कर दिया है। Source - www.mlmnewspaper.com
Post FREE MLM AD www.MLMClassifieds.Biz
No comments
Post a Comment