Breaking News

Qnet MLM News क्यूनेट मामला : दानिश ईरानी से पूछताछ


मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने 425 करोड़ के क्यूनेट
मामले में बॉलीवुड अभिनेता बमन ईरानी के बेटे दानिश से पूछताछ की है।  आर्थिक अपराध शाखा के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमने दानिश से पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया। शिकायतकर्ता गुरुप्रीत सिंह आनंद ने 2013 में क्यूनेट के खिलाफ
प्राथमिकी दर्ज की थी. गुरप्रीत ने इस योजना के साथ दानिश के कथित रिश्तों की जानकारी दी थी. लिखित शिकायत में आनंद ने आरोप लगाया था कि दानिश ने अपने पिता बमन के साथ योजना को प्रमोट किया.
हालांकि, पुलिस के मुताबिक बमन इस योजना के सदस्य नहीं हैं. मुंबई पुलिस ने दानिश के बैंक खाते से रुपए के लेन-देन पर रोक लगा दी है. उसके खाते में 25 लाख रुपए हैं.
गौरतलब है कि इससे पूर्व मुंबई पुलिस ने बोमन ईरानी के बेटे दानिश ईरानी के बैंक खाते से लेन-देन पर रोक लगा दी थी. अधिकारी ने कहा, ‘हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि दानिश क्या कि जिसके लिए क्यूनेट ने उसे 40 लाख रपये दिए.’
पिछले साल अगस्त में क्यूनेट के खिलाफ एफआईआर दायर करने वाले शिकायतकर्ता गुरप्रीत सिंह आनंद ने हाल ही में जांच एजेंसी मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा को दो पन्ने की शिकायत दी थी जिसमें दानिश के जुड़े होने का ब्योरा था.
गुरप्रीत ने यह भी आरोप लगाया कि बोमन ईरानी और पूर्व बिलियर्ड चैंपियन माइकल फरेरा ने इसकी प्रचार गतिविधियों में हिस्सा लिया था. source - amarujala.com www.mlmnewsindia.in  www.mlmguru.in

No comments