Breaking News

धनवर्षा योजना का संचालक ३ साल बाद पकड़ा गया।


  उदयपुर / धनवर्षा योजना २०१० के नाम पर स्कीम चलाकर ऋण के नाम का लालच में लोगो को ठगने के आरोपित गोवर्द्धन विलास थाना पुलिस ने तीन वर्ष बाद जयपुर में गिरफ्तार कर लिया गया है। न्यायलय ने पुछताछ के लिए आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया है।
 थानाधिकारी वृद्धिचन्द गुर्जर ने बताया कि दक्षिण सुन्दरवास निवासी सूर्यभान सिंह पुत्र मुरलीसिंग शिवनगर सुन्दरवास निवासी हीरालाल पुत्र भगवान लाल लौहार , खेमपूरा निवासी कैलाश पुत्र मोहनलाल रेगर ने बीते दिनों नानीबाई फाउण्डेशन के जरिये नितिन सोलंकी ,उसकी पत्नी जया सोलंकी व सलूम्बर हाल टोकफाटक -जयपुर निवासी आरोपित कुलदीप पुत्र मनोहर सिंह कृष्णावत के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था इसके बाद नितिन व जया सोलंकी को हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है।
 जबकि कुलदीप सिंह पिछले तीन वर्ष से पुलिस को चकमा दे रहा था पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सुचना मिलने पर जयपुर से गिरफ्तार कर लिया गया।
source ;- www.mlmnewspaper.com 

No comments