Breaking News

SHREE SURYA के एक और एजेंट को किया गया गिरफ्तार सीज होगी प्रॉपर्टी


  अमरावती / रूपये दुगने और अधिक ब्याज का लालच देकर निवेशकों के करोडो रूपये की जालसाजी करने वाली कम्पनी श्रीसूर्या के एक और एजेंट मिलींद लक्ष्मीकांत पितले को आर्थिक अपराध शाखा ने हिरासत में लिया है।
 पितले ने अन्य आरोपीयो की तरह ५० लोगो से निवेश के  नाम पर करोड़ो रूपये कम्पनी में जमा किये थे। जिसके कारण उसे ३५ लाख रूपये कमीशन श्रीसूर्या कम्पनी की ओर से मिला था। जाँच के दौरान ३०अक्टुम्बर २०१२ में राजापेठ थाने में मामला दर्ज होने के बाद जाँच कर आर्थिक अपराध शाखा द्वारा समीर व पल्ल्वी जोशी समेत ९ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में पकड़े गए आरोपी मुकुंद पितडे का भतीजा है। और अनंत जहागीर दार का मौसेरा भाई है। इन आरोपियों के साथ मिलिंद पितडे ने और भी कई लोगो को पैसा डबल होने का लालच देकर श्रीसूर्या कम्पनी में पैसा निवेश करने लगाया वह कम्पनी का खास एजेंट बनकर काम कर रहा था।
 पर यह बात जाँच के बाद सामने आयी की उसे भी आरोपी बनाया गया है उसे आर्थिक शाखा बुलाकर पीआई  गणेश ने पूछताछ की और ब्यान भी दर्ज किये और फिर आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया ३५ लाख रूपये की रिकवरी के लिए उसकी प्रॉपर्टी बैंक अकाउंट पुलिस चैक कर रही है।
जिन्हे सीज किया जाएगा जाँच के दौरान ५ आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना है जिनके नाम सामने आये है। जिन्हे पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करेगी अन्य आरोपियों से ४८ करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी जब्त की गई है। source ;-  www .mlmnewspaper.com 

No comments