Breaking News

BIO गिरफ्तार पोंजी स्कीम का कर रहे थे विस्तार।


   श्री गंगानगर / राजस्थान २०१२ में हुए चिटफंड फर्जीवाड़े के मामले में ब्लाक शिक्षा अधिकार BIO को गिरफ्तार किया गया है आरोप है कि BIO महोदय सरकारी स्कूलों में पोंजी स्कीम का संचालन कर बच्चो से पैसा जमा करवा रहे थे।
 मामला २०१२ में उन दिनों JK सिंह बाड़ी के सरकारी स्कूल में शिक्षक थे उस समय उन्होंने MLM कम्पनी का प्रचार - प्रसार कर स्कूल के बच्चो द्वारा जमा रकम JK सिंह ने कम्पनी के नाम की इसके बाद JK सिंह का प्रमोशन हो गया और वे श्री गंगानगर में BIO बनकर पहुंचे गए। जब कम्पनी ने ग्रामीणो को पैसे नही लौटाये तो ग्रामीणो ने कम्पनी संचालको सहित JK सिंह के खिलाफ भी मामला दर्ज करवाया है इसके मामले के बाड़ी पुलिस ने BIO को गिरफ्तार कर लिया है।
source ;- www.mlmnewspaper.com 

No comments