Ramel Industries Limited ने लगाया बिहार में बिहारियों को चुना।
बेतिया / बिहार पश्चिम बंगाल की ramel industries limited non banking company द्वारा कम समय में राशि दोगुनी होने का लालच देकर जिले वासियो को तीन करोड़ का चुना लगाकर फरार हो गई इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब कम्पनी से जड़े एक एजेंट ने पैसा नही मिलने पर न्यायालय में कोर्ट परिवाद दायर किया तो ठगी का खुलासा हुआ एजेंट बरवत सेना निवासी नगीना प्रसाद के द्वारा दायर कोई परिवाद पर मुफ़सिस्ल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है
थानेदार द्वारा बताया गया की प्राथमिकी में रेमल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निर्देशक रमेश्वेर पाददार तपन दास ,मोती प्रसाद का नाम शामिल है। मामला दर्ज होने के बाद छानबीन शुरू कर दी गई है।
source ;- www.mlmnewspaper.com
No comments
Post a Comment