ChitFund Company News दो चिटफंड कंपनियों के रिकॉर्ड सील
इंदौर। चिटफंड के खिलाफ मिल रही शिकायत के बाद प्रशासन ने गुरूवार
को दो कंपनियों के ऑफिस पर छापा मारकर रिकॉर्ड सील किया।
एसडीएम सपना जैन व तहसीलदार राजकुमार हलधर की टीमों ने
आरोग्य धन वष्ााü व दूसरी मालवाचंल के खिलाफ कार्रवाई की।
जैन ने मालवाचंल कंपनी के कार्यालय पर कार्रवाई की।
यहां से कंपनी का रिकॉर्ड जब्त किया गया।
वहीं हलधर ने इंद्रप्रस्थ टॉवर स्थित आरोग्य धनवष्ााü
पर कार्रवाई की। मैनेजर व अन्य स्टॉफ से पूछताछ की गई।
जवाब देने में आनाकानी करने पर रिकॉर्ड सील कर दिया।
तहसीलदार हलधर ने बताया, शुक्रवार को टीम फिर जाएगी
और रिकॉर्ड की जांच करेगी। -
http://www.patrika.com www.mlmnewspaper.com
www.mlmtimes.in
news/the-two-chit-fund-companies-record-sealed/1028922#sthash.hzG7gP26.dpuf
को दो कंपनियों के ऑफिस पर छापा मारकर रिकॉर्ड सील किया।
एसडीएम सपना जैन व तहसीलदार राजकुमार हलधर की टीमों ने
आरोग्य धन वष्ााü व दूसरी मालवाचंल के खिलाफ कार्रवाई की।
जैन ने मालवाचंल कंपनी के कार्यालय पर कार्रवाई की।
यहां से कंपनी का रिकॉर्ड जब्त किया गया।
वहीं हलधर ने इंद्रप्रस्थ टॉवर स्थित आरोग्य धनवष्ााü
पर कार्रवाई की। मैनेजर व अन्य स्टॉफ से पूछताछ की गई।
जवाब देने में आनाकानी करने पर रिकॉर्ड सील कर दिया।
तहसीलदार हलधर ने बताया, शुक्रवार को टीम फिर जाएगी
और रिकॉर्ड की जांच करेगी। -
http://www.patrika.com www.mlmnewspaper.com
www.mlmtimes.in
news/the-two-chit-fund-companies-record-sealed/1028922#sthash.hzG7gP26.dpuf
No comments
Post a Comment