Breaking News

SEBI News- ऊंचे रिटर्न का दावा करने वाली स्कीमें फर्जी होती हैं -यूके सिन्हा (सेबी चेयरमैन)

मुंबई : पोंजी स्कीमों की समस्या से निपटने के लिए सही वित्तीय उत्पाद तक आम निवेशकों की पहुंच सुनिश्चित करने की वकालत करते हुए बाजार नियामक सेबी ने कहा है कि वैसे तो बाजार में कई अच्छे प्रॉडक्ट उपलब्ध हैं, लेकिन वे अवैध कोषों द्वारा किए जा रहे ऊंचे रिटर्न दावों से मेल नहीं खाते। 
सेबी चेयरमैन यूके सिन्हा ने कहा :-  "कोई भी अच्छा प्रॉडक्ट या वास्तविक निवेश साल दर साल 20%, 30%, 40% प्रतिशत रिटर्न का दावा नहीं कर सकता। वास्तव में ये ऊंचे रिटर्न का दावा करने वाली स्कीमें फर्जी होती हैं।"
सिन्हा ने आगे कहा, 'इसलिए अक्सर यह सवाल उठता है कि क्या बाजार में अच्छे प्रॉडक्ट उपलब्ध हैं। इसका जवाब
हां है... बाजार में कई अच्छे
प्रॉडक्ट उपलब्ध हैं।'


उन्होंने कहा, 'समस्या सही प्रॉडक्ट आम निवेशकों तक पहुंचने में है। यदि आप ग्रामीण इलाके या छोटे कस्बे में रहते हैं तो संभव है कि प्रमाणित म्यूचुअल फंड सलाहकार आपकी पहुंच से दूर हों।'

सिन्हा ने कहा कि इन अड़चनों की पहचान कर सेबी ने सही प्रॉडक्ट्स तक आम निवेशकों की पहुंच आसान बनाने के उपायों पर काम शुरू किया है।

पिछले कुछ वर्षों में देश में अवैध स्कीमें कुकुरमुत्ते की तरह आ गई हैं, जिनमें से कई की प्रकृति पोंजी कोषों की है, जहां निवेशकों को शुरुआत में भारी रिटर्न दिया जाता है और बाद में स्कीम संचालक सभी निवेशकों को ठगकर लापता हो जाता है। Sourece - navbharattimes Indiatimes.com mlmguru.in MLMPromoters.com

No comments