Breaking News

Amway India Updates एमवे इंडिया के चेयरमैन और दो डायरेक्टर को जमानत।

29 may कलपेंट्टा [केरल]। नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी एमवे इंडिया के चेयरमैन और सीईओ विलियम एस पिंक्ने और इसके दो निदेशकों को सशर्त जमानत मिल गई एक दिन पहले सोमवार को इन सभी को वित्तीय अनियमितता के एक मामले में केरल पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने देर शाम ही उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया था जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। मंगलवार को स्थानीय अदालत के प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट एन रविशंकर ने एमवे के तीनों अधिकारियों को इस शर्त पर जमानत दे दी कि जांच अधिकारी उन्हें जब भी पूछताछ के लिए बुलाएंगे वे उनके समक्ष हाजिर होंगे। पिंक्ने के अलावा दो अन्य निदेशकों में संजय मल्होत्रा और अंशु बुद्धिराजा शामिल हैं। वायनाड में कंपनी
के तीन डिस्ट्रीब्यूटरों द्वारा वर्ष 2011 में दर्ज कराए गए धोखाधड़ी के मामले में इन सभी को गिरफ्तार किया गया था। इन पर प्राइज चिट्स एंड मनी सर्कुलेशन स्कीम [बैनिंग] एक्ट 1978 के उल्लंघन का आरोप है। इस अधिनियम के तहत उन योजनाओं पर पाबंदी है जिनमें जल्दी या आसानी से पैसा बनाने और प्राइज चिट्स योजनाएं शामिल हैं। हालांकि इस अधिनियम में संशोधन सरकार के विचाराधीन है। एमवे के नेटवर्क से जुड़े शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि कंपनी वादे के मुताबिक लोगों को फायदा पहुंचाने में असफल रही है। साथ ही कंपनी उन्हें एमवे के उत्पाद जबरन खरीदने के लिए दबाव डालती है। खासकर कॉस्मेटिक और प्रोटीन पाउडर जैसे उत्पाद जिसके लिए काफी राशि खर्च करनी पड़ती। अमेरिका की यह नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी एजेंटों के नेटवर्क के जरिये ही अपने उत्पाद बेचती है। जिन लोगों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है वे इसके एजेंट ही हैं। पिछले साल केरल पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने त्रिशूर, कोझिकोड और कन्नूर जिले में एमवे के कार्यालयों पर छापा मारा था। इन जगहों पर कंपनी के गोदाम सील कर वहां मौजूद उत्पादों को जब्त कर लिया था। Source-Jagran MLMnewspaper.com 

No comments