Breaking News

MLM Guidelines Soon to Launch एमएलएम के लिए केन्द्र सरकार ने नए नियम तैयार कर लिए हैं!

MLM Guidelines by Center Govt Oct 10, 2012 MLM Guidelines By Center Govt. Soon to Launch... एमएलएम के लिए केन्द्र सरकार ने नए नियम तैयार कर लिए हैं!  
नेटवर्क  मार्केटिंग ,एमएलएम , पिरामिड योजनाएं,  चिटफंड, मनीसकरुलेशन स्कीम , एवं एफिलेट मार्केटिंग फ्राड रोकने के लिए केन्द्र सरकार ने नए नियम तैयार कर लिए हैं। वे प्रक्रिया के अंतिम चरण में हैं और शीघ्र ही घोषित कर दिए जाएंगे। यह जानकारी कार्पोरेट अफेयर्स मंत्री वीरप्पा मोइली ने एक संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने कहा कि नए नियमों में आरबीआई द्वारा
प्रस्तुत किए गए बिन्दुओं का भी ध्यान रखा गया है!

No comments