Company News - कंपनियों के नाम में नहीं चलेगी चालबाजी
18-09-13 नई दिल्ली। एक मशहूर कहावत है कि 'नाम में क्या रखा है' लेकिन कंपनियों के लिए असलियत यही है कि नाम में बहुत कुछ समाया है। बड़ी और चर्चित कंपनियों की ब्रांड वैल्यू का अनुचित लाभ उठाने के लिए मिलते-जुलते नाम से कंपनी शुरू करने की चतुराई अब नहीं चल पाएगी। कंपनियों की इन चालबाजियों पर बंदिश लगाने का प्रावधान नए कंपनी कानून में किया गया है। यह कानून
संसद से पास हो चुका है। इस पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होने और इसकी अधिसूचना जारी होनी बाकी है। Source- jagran.com
संसद से पास हो चुका है। इस पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होने और इसकी अधिसूचना जारी होनी बाकी है। Source- jagran.com
No comments
Post a Comment