डॉ० कृष्ण ने बनाया किताबों का शतक
मुंबई के एक चिकित्सक एवं लेखक डॉ० कृष्ण एन० शर्मा को एम्स, नयी दिल्ली; तथा आई०ए०एम्०आर० ने उनके लेखन कार्य तथा चिकित्सा क्षेत्र में योगदान के लिए गत २८ तारीख को उन्हें एक अन्तराष्ट्रीय कांफ्रेंस 'न्युरेक्सिस-२०१३' में 'सिग्नीफिकेंट कॉन्ट्रीब्युशन अवार्ड' दिया। ज्ञात हो कि डॉ० शर्मा की १००वी पुस्तक गत २१ सितम्बर को अमेज़न ग्रुप, अमेरिका द्वारा प्रकाशित हुईं जिससे वह १०० किताबें लिखने वाले सबसे कम उम्र के लेखक बन गए हैं, तथा इसे लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में नामांकन के लिए भेज दिया गया है। इससे पहले डॉ० कृष्ण ने भारत, अमेरिका, तथा जर्मनी के अग्रणी प्रकाशकों द्वारा प्रकाशित हुई अपनी पुस्तकों से ३ विश्व कीर्तिमान बनाये हैं तथा इनकी एक पुस्तक को अमेज़न ग्रुप, अमेरिका ने बेस्टसेलर भी घोषित किया है। लेखन कार्य के साथ साथ इन्होंने प्रसिद्ध रियलिटी डांस शो 'इंडियाज़ डांसिंग सुपरस्टारस (स्टार प्लस)' तथा 'झलक दिखला जा (कलर्स चैनल)' में भी चिकित्सकीय सेवा प्रदान किया।
No comments
Post a Comment