ये जनाब हैं भारतीय मूल के 'अपरिचित', इन पर हुई डॉलर की बारिश
रिजवी की कंपनी में करीब 15 फीसदी की हिस्सेदारी है। गुरुवार के कारोबार के बाद कंपनी की नेट वर्थ 3.8 अरब डॉलर पहुंच गई। इससे साफ है कि सबसे बड़ा मुनाफा भी रिजवी को ही हुआ है। 47 वर्षीय रिजवी का नाम अब तक सिकिलॉन वैली में रहस्य है जबकि पिछले कुछ सालों में उन्होंने तकनीक से जुड़ी कंपनियों ने कई फायदेमंद निवेश और सौदे किए हैं।
दरअसल, खुद को सीक्रेट रखने की चाहत के कारण सुहेल रिजवी के बारे में लोग बहुत कम ही जानते हैं, इसलिए ही उन्हें 'मिस्टर अनगूगलेबल' या 'मिस्टर अपरिचित' भी कहा जाता है।
भारत में जन्मे और बाद में अमेरिका जाकर बसने वाले रिजवी की दोस्ती दुनिया के तमाम प्रभावशाली लोगों से हैं, जिनमें वर्जिन ग्रुप के फाउंडर रिचर्ड ब्रैनसन से लेकर ब्रूनेई के सुलतान तक शामिल हैं। रिजवी का खुद का ट्विटर अकाउंट प्राइवेट है और उनके प्रोफाइल में मोर की तस्वीर लगी हुई है। करीब 2011 से ही रिजवी ने सिलिकॉन वैली से ट्विटर के शेयर खरीदने शुरू कर दिए थे। source- Jagran.com
No comments
Post a Comment