Breaking News

फर्जी कमोडिटी बाज़ार घोटाला फरार संचालक मिटा रहे साबुत

२६ Nov भोपाल में उजागर हुए फर्जी कोमोडिटी घोटाले कि जाँच कर  रही C.I.D कि टीम ने रविवार को आठो  फरियादी ने इस मामले के मुख्य आरोपी अमित सोनी के साथी विनय महाजन और माधवी खंडेलवाल पर सबूत मिटाने  का आरोप लगाते  हुए उनकी जल्द गिरफ़्तारी कि मांग कि उनका कहना था कि एक ने इंदौर  स्थित बैंक से दस लाख का ट्रांजेकसन किया है जबकि  दूसरी महिला अमित कि जमानत कि कोशिस में लगी है उन्होंने C.I.D  के अलावा अफसरो से धमकिया मिलने कि बात कहकर सुरछा करने कि मांग भी कि सायब सेल ने फर्जी कमोडिटी साफ्टवेयर के नाम  पर ठगी  मामले में अनुराग सोनी
,राजेश रूपावत  ,अमजत बेलिन ,विजय सेमरे, कुणाल शर्मा ,राकेश बत्रा, गोपाल उर्फ़ , अमित सोनी को जोधपुर  से पकड़ा था आरोपीयो  पर दर्ज एफ़आईआर  के मुताबिक राकेश ,कुणाल ,उमेश, धीरज अनुराग  ,अनुराग  व गोपाल नीमा इंदौर सराफा में ऑफिस चलाते  थे 

No comments