Breaking News

मोबाइल सिम ब्लॉक कराई फिर खाते से निकाले १० लाख रूपये

Dec१२ - यदि आपके मोबाइल का सिम कार्ड अचानक बंद हो जाए तो इसे मामूली न समझना आपकी जेब पर भारी पड  सकता है ! हो सकता कि सिम कार्ड तकनीकी वजह से बंद नही हुआ हो ! उसे फर्जी तरीके से आपके नाम बंद करा दिया गया हो फर्जी तरीके से  किसी और सिम कार्ड ब्लॉक  करवाकर अपने नाम पर अलॉट करवा लेते है और नेट बैंकिंग से जुड़े मोबाइल  नंबर के द्वारा बैंक खातो में सेंध लगा रहे है! पुलिस ने बताया है कि जालसाज प्रदेश  से ही जुड़े है! जिन्होंने एक इंवेंट कम्पनी के डायरेक्टर के खाते से दस लाख रुपए निकाल लिए इस फर्जीवाड़े का खुलासा उस समय हुआ , जब
एमपी नगर जोन -टू  में हास्पिटेलिटी इसेन्शियल्स नाम से इवेंट कम्पनी  चलाने वाले संजय प्रगट  का सिम कार्ड सात दिसंबर को अचानक से अनरिचेबल हो गया। संतोष  ने यह बात संजय को बतलाई ! शंका होने पर संजय ने इंटरनेट पर अपना यूनियन बैंक का करंट अकॉउंट चैक किया तो पता चला कि अकॉउंट  से चार बार में १० लाख ५०० रुपए आदित्य कुमार अवस्थी और अजय तिवारी के खाते  में ट्रांसफर किए  गए है!
आदित्य का आईसीआईसीआई  बैंक अकॉउंट कानपुर में है जबकि अजय का स्टेट बैंक ऑफ पटियाला का खाता लखनऊ का होने का पता चला फर्जीवाड़े का मालूम चलते ही एमपी नगर थाने  पहुचकर  आरोपियो के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है !

No comments