Breaking News

सेबी ने किम इन्फ्रा के जनता से धन जुटाने पर रोक लगाई ।

 मुंबई  रीयल एस्टेट आधारित अनधिकृत निवेश योजना पर लगाम कसते हुए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड ( सेबी ) ने किम इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स तथा उसके निदेशकों को ‘भूमि खरीद’ योजना के तहत जनता से धन न जुटाने का निर्देश दिया। किम द्वारा संचालित कथित रीयल एस्टेट योजना की शुरआती जांच के बाद नियामक ने पाया कि कंपनी बिना आवश्यक मंजूरी और पंजीकरण के सामूहिक निवेश योजना
चला रही है. निवेशकों के हितों के संरक्षण का हवाला देते हुए सेबी ने कहा कि इस मामले में तत्काल कदम उठाया गया है जिससे किम इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स सिर्फ वैध निवेश गतिविधियों का संचालन कर सके और किसी निवेशक को धोखाधड़ी का सामना न करना
पड़े।
सेबी ने कल जारी आदेश में कंपनी और उसके सात निदेशकों को मौजूदा योजनाओं के तहत निवेशकों से धन तथा और धन न जुटाने का निर्देश दिया है. साथ ही कंपनी को कोई नई योजना न पेश करने का भी निर्देश दिया गया है। सोर्स - Prabhatkhabar

No comments