Breaking News

कंपनी की ईमेल हैक कर लगाया चूना

एनएसईजेड एरिया में एक कंपनी की ई-मेल आईडी हैक करके विदेशी ग्राहक से 11595 यूएस डॉलर डलवा लिए गए। कंपनी के वित्तीय महाप्रबंधक ने पुलिस स्टेशन फेस-टू में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीओ सिटी थर्ड राजकुमार मिश्र ने बताया कि एनएसईजेड एरिया में इंडियोज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी है। यह कंपनी बु्श बनाती है। कंपनी का ई-मेल आईडी हैक कर साइबर क्रिमिनल्स ने न केवल कंपनी के देशी-विदेशी ग्राहकों को एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट के सिलसिले में कुटेशन मांगे थे बल्कि कंपनी का पुराना बैंक अकाउंट बदल दिए जाने और नए बैंक अकाउंट खुल जाने की बात कही थी। साथ ही कहा गया था कि सभी ग्राहक केवल नए बैंक अकाउंट में ही अब पैसे भेजें। सबसे पहले ग्रीस के हैलेनिका एस. को धोखा खाना पड़ा। उन्होंने बताए बैंक अकाउंट में 11595 यूएस डॉलर डाल दिए थे। कुछ दिनों बाद हैलेनिका ने कंपनी में अपने माल और कैश के बारे में जानकारी मांगी तो कंपनी के वित्तीय महाप्रबंधक संजीव त्यागी ने बताया कि उनके खाते में उनकी ओर से कोई रकम नहीं डाली गई। लेकिन जब हैलेनिका ने अकाउंट नंबर दिया तो पता चला कि यह बैंक अकाउंट नंबर कंपनी का नहीं है। बल्कि मेल हैक करके गलत अकाउंट नंबर भेजा गया था। ये रकम हांगकांग में एक बैंक के अकाउंट में गई है। संजीव त्यागी ने अपनी कंपनी कीमेल आईडी चेक की तो हैक होने का पता चला। संजीव त्यागी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है । Source - navbharttimes indiatimes.com

No comments