पायलट बनाने का सपना दिखा ठगे 49 लाख
गुड़गांव ।पायलट बनाने की ट्रेनिंग के नाम पर तीन साल पहले हुई ठगी के मामले में अब कार्रवाई हुई है। सेक्टर-29 पुलिस ने ट्रेनिंग कराने वाली कथित कंपनी की महिला कर्मचारी समेत दो के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोप है कि तमिलनाडु के एक शख्स से फिलिपींस में ट्रेनिंग के नाम पर 49 लाख रुपये से ज्यादा ठगे गए थे। वहां ले जाकर पीडि़त को बिना ट्रेनिंग पूरी कराए ही वापस इंडिया भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच
कर रही है।
तमिलनाडू में रहने वाले हरीश अब्दुल कादर ने तीन साल पहले इंटरनेट के जरिए पायलेट की ट्रेनिंग के लिए संपर्क किया था। कंपनी का ऑफिस सेक्टर-29 स्थित एक मॉल में था। जब उसे बिना ट्रेनिंग के फिलिपींस से लौटा दिया गया तो पीडि़त ने वर्ष 2010 में चेन्नई के सांसद जेएम हारुन को चिट्ठी लिखकर शिकायत की। चिट्ठी के मुताबिक कंपनी में ललिता कृष्णामूर्ति व आंनद पटेल नाम के दो कर्मचारी थे। कई महीनों तक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दोनों ने उनसे चेक के जरिए 49 लाख 12 हजार रुपये लिए थे।
तय हुआ था कि ट्रेनिंग फिलिपींस में होगी, पर हरीश को बिना ट्रेनिंग के ही वापस भेज दिया गया। जब उन्होंने ललिता और आनंद से इस बारे में पूछताछ करने की कोशिश की तो पता चला कि वहां ऐसी कोई कंपनी पायलट ट्रेनिंग करवाती ही नहीं थी। सेक्टर-29 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरदीप सिंह ने बताया कि अब चेन्नई के सांसद के माध्यम से यह शिकायत गुड़गांव पुलिस के पास आई है। पुलिस ने साइबर सेल से इसकी जांच कराकर दोनों आरोपियों को नामजद करते हुए केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस की एक टीम जल्द ही चेन्नई रवाना होगी । Source- navbharattimes Indiatimes.com mlmguru.in mlmpromoters.com
कर रही है।
तमिलनाडू में रहने वाले हरीश अब्दुल कादर ने तीन साल पहले इंटरनेट के जरिए पायलेट की ट्रेनिंग के लिए संपर्क किया था। कंपनी का ऑफिस सेक्टर-29 स्थित एक मॉल में था। जब उसे बिना ट्रेनिंग के फिलिपींस से लौटा दिया गया तो पीडि़त ने वर्ष 2010 में चेन्नई के सांसद जेएम हारुन को चिट्ठी लिखकर शिकायत की। चिट्ठी के मुताबिक कंपनी में ललिता कृष्णामूर्ति व आंनद पटेल नाम के दो कर्मचारी थे। कई महीनों तक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दोनों ने उनसे चेक के जरिए 49 लाख 12 हजार रुपये लिए थे।
तय हुआ था कि ट्रेनिंग फिलिपींस में होगी, पर हरीश को बिना ट्रेनिंग के ही वापस भेज दिया गया। जब उन्होंने ललिता और आनंद से इस बारे में पूछताछ करने की कोशिश की तो पता चला कि वहां ऐसी कोई कंपनी पायलट ट्रेनिंग करवाती ही नहीं थी। सेक्टर-29 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरदीप सिंह ने बताया कि अब चेन्नई के सांसद के माध्यम से यह शिकायत गुड़गांव पुलिस के पास आई है। पुलिस ने साइबर सेल से इसकी जांच कराकर दोनों आरोपियों को नामजद करते हुए केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस की एक टीम जल्द ही चेन्नई रवाना होगी । Source- navbharattimes Indiatimes.com mlmguru.in mlmpromoters.com
No comments
Post a Comment