Breaking News

पोंजी योजनाओं में टाटा के नाम का दुरुपयोग ।

tata logo नई दिल्ली। ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड की एक कंपनी अपनी ऑनलाइन निवेश योजनाओं में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए टाटा के ब्रांड नाम का इस्तेमाल करती पाई गई हैं। यह कंपनी निवेशकों को 100 प्रतिशत तक रिटर्न का वादा कर रही हैं, जिसका भुगतान बिटकायंस तथा कुछ अन्य आभासी मुद्राओं में किया जाएगा। 
टाटा एग्रो होल्डिंग लिमिटेड का दावा है कि वह टाटा ग्रुप की अनुषंगी है। 
कंपनी अपनी वेबसाइट सहित विभिन्न ऑनलाइन मंचों पर निवेशकों को आकर्षित कर रही है।

टाटा ने इस कंपनी के साथ किसी तरह के संबंध को खारिज करते हुए कहा है कि उसने इस मामले में उचित कार्रवाई शुरू की है। टाटा ग्रुप ने इस कंपनी के दावों को पूरी तरह गलत, दिग्भ्रमित करने वाला बताया।

कंपनी की वेबसाइट परिचालन में नहीं है लेकिन उसकी निवेश योजनाएं अब भी अनेक इंटरनेट मंचों पर उपलब्ध हैं। टाटा संस ने टाटा के नाम के दुरुपयोग के बारे में एक चेतावनी नोटिस जारी किया है और कहा है कि वह इस मामले में उचित कार्रवाई शुरू कर रही है।

इसमें कहा गया है, टाटा संस और न ही टाटा समूह की किसी अन्य कंपनी का उक्त टाटा एग्रो होल्डिंग के साथ कोई संबंध है। (भाषा)

No comments