Data Entry Fraud डेटा एंट्री का मेहनताना लेकर कंपनी फुर्र
MLM News Paper नोएडा सेक्टर-63 में खुली आईटी कंपनी कई लोगों को लाखों का चूना लगाकर फुर्र हो गई। पंद्रह दिनों तक जांच पड़ताल के बाद एसएसपी ने कंपनी अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं। सेक्टर-58 एसएचओ सुरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि सेक्टर-63 के सी ब्लॉक में एस्प्रो ट्रेडिंग सॉल्यूशन नामक आईटी कंपनी थी। यह कंपनी कॉन्ट्रैक्ट पर ऑनलाइन पेपर वर्क कराती थी। इससे पहले कंपनी के खिलाफ 21 जनवरी को जयपुर निवासी राजेंद्र गुप्ता ने एक कंप्लेंट दर्ज कराई थी। उस कंप्लेंट में 7.5 लाख की धोखाधड़ी की
जानकारी दी थी।
विकासपुरी, दिल्ली निवासी रैनबो इन्फोटेक कंपनी के मालिक नित्यानंद ने एस्प्रो कंपनी से ऑनलाइन संपर्क किया था। कंपनी ने डेटा एंट्री के लिए नित्यानंद की कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट किया था। शर्तों के तहत प्रति पेज 26 रुपये देने थे। अगस्त 2013 में कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के दौरान एस्प्रो कंपनी के अधिकारियों ने सिक्युरिटी मनी के तौर पर नित्यानंद से तीन लाख रुपये ले लिए थे। नित्यानंद की कंपनी ने अगस्त से अक्टूबर तक चालीस हजार फार्म एंट्री किए थे। इस काम का कुल दस लाख 58 हजार रुपया बन गया था। नित्यानंद ने पैसे मांगने के लिए नवंबर में कंपनी अफसरों से संपर्क करना चाहा तो उनके फोन बंद मिले। वह नोएडा सेक्टर-63 स्थित कंपनी पहुंचे तो वहां ताला लटका मिला। नित्यानंद ने कंपनी की वेबसाइट और कंपनी अफसरों के अड्रेस ढूंढे, लेकिन सब फर्जी निकले। 12 दिसंबर को नित्यानंद ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी ने मामले की जांच कराई और सेक्टर-58 एसएचओ को कंपनी अफसरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए। रविवार को पुलिस स्टेशन सेक्टर-58 पहुंचने पर नित्यानंद ने बताया कि कंपनी करीब पांच दर्जन कांट्रेक्टरों का एक करोड़ से अधिक का चूना लगाकर फुर्र हुई है। इस मौके पर लक्ष्मी डायर कंपनी के शकील अहमद ने बताया कि उन्हें भी एस्प्रो ट्रेडिंग कंपनी में डेटा एंट्री वर्क के नाम पर 13 लाख का चूना लगाया गया। इनके अलावा मोनिका यादव को भी लाखों का चूना लगाया गया है। कंपनी के अफसर पंकज, सौरभ और प्रमोद के मोबाइल फोन भी नहीं मिल रहे हैं। Source- navbharattimes indiatimes.com MLMguru.in MLMNewsindia.in MLMpromoters.com
जानकारी दी थी।
विकासपुरी, दिल्ली निवासी रैनबो इन्फोटेक कंपनी के मालिक नित्यानंद ने एस्प्रो कंपनी से ऑनलाइन संपर्क किया था। कंपनी ने डेटा एंट्री के लिए नित्यानंद की कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट किया था। शर्तों के तहत प्रति पेज 26 रुपये देने थे। अगस्त 2013 में कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के दौरान एस्प्रो कंपनी के अधिकारियों ने सिक्युरिटी मनी के तौर पर नित्यानंद से तीन लाख रुपये ले लिए थे। नित्यानंद की कंपनी ने अगस्त से अक्टूबर तक चालीस हजार फार्म एंट्री किए थे। इस काम का कुल दस लाख 58 हजार रुपया बन गया था। नित्यानंद ने पैसे मांगने के लिए नवंबर में कंपनी अफसरों से संपर्क करना चाहा तो उनके फोन बंद मिले। वह नोएडा सेक्टर-63 स्थित कंपनी पहुंचे तो वहां ताला लटका मिला। नित्यानंद ने कंपनी की वेबसाइट और कंपनी अफसरों के अड्रेस ढूंढे, लेकिन सब फर्जी निकले। 12 दिसंबर को नित्यानंद ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी ने मामले की जांच कराई और सेक्टर-58 एसएचओ को कंपनी अफसरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए। रविवार को पुलिस स्टेशन सेक्टर-58 पहुंचने पर नित्यानंद ने बताया कि कंपनी करीब पांच दर्जन कांट्रेक्टरों का एक करोड़ से अधिक का चूना लगाकर फुर्र हुई है। इस मौके पर लक्ष्मी डायर कंपनी के शकील अहमद ने बताया कि उन्हें भी एस्प्रो ट्रेडिंग कंपनी में डेटा एंट्री वर्क के नाम पर 13 लाख का चूना लगाया गया। इनके अलावा मोनिका यादव को भी लाखों का चूना लगाया गया है। कंपनी के अफसर पंकज, सौरभ और प्रमोद के मोबाइल फोन भी नहीं मिल रहे हैं। Source- navbharattimes indiatimes.com MLMguru.in MLMNewsindia.in MLMpromoters.com
No comments
Post a Comment