Saradha Scam CBI ने २८ स्थानो पर की छापेमारी।
नई दिल्ली/ केन्द्रीय जाँच ब्यूरो CBI द्वारा १००० करोड़ रूपये के सारधा घोटाले मामले में २८ स्थानो पर छापा मारा है। इस मामले में एक पूर्व केन्द्रीय मंत्री मातंग सिंह का घर भी शामिल है CBI के सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार एजेंसी की टीमों ने चिटफंड घोटाले के इस मामले में कोलकाता ,दिल्ली ,गुवाहाटी ,और ओडिसा में २८ स्थानो पर एक साथ छापेमारी के साथ ही सारधा समूह ने मुख्य प्रबंध निर्देशक सुदीप्त सेन के घर भी छापा मारा गया है।
सर्वोच्च न्यायलय के निर्देश पर इस मामले में CBI ने अभी तक ४८ मामले दर्ज किए है। इन में से ४ पश्चिम बंगाल और ४४ ओडिसा के मामले शामिल है। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मई २०१४ तक इस मामले की जांच की जिम्मेदारी CBI को सौपी है। और राज्य सरकारों से उन्हें मदद करने के लिए कहा है।
source ;- www.mlmnewspaper.com
No comments
Post a Comment