अफसरों के पहुंचने से पहले फरार हो गए चिटफंड कंपनी के कर्ताधर्ता -
इंदौर। जनता को प्रलोभन देकर निवेश कराने वाली चिटफंड कंपनियों पर प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। इसी सिलसिले में प्रशासन की टीम बुधवार को विजय नगर स्थित मेट्रो टावर में चल रही जीएन गोल्ड चिटफंड कंपनी के ऑफिस में दबिश देने पहुंचे, लेकिन कंपनी के कर्ताधर्ता पहले ही फरार हो गए थे। टीम ने कंपनी के तीनों ऑफिसों को सील कर दिया है।
एसडीएम सपना शिवाले ने बताया कि चिटफंड कंपनियों के खिलाफ मिल रही शिकायतों को देखते हुए लगातार कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को देवास जिले के बागली के शिकायतकर्ता सिराजुद्दीन कुरैशी ने मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में शिकायत की थी कि मेट्रो टॉवर में संचालित जीएन गोल्ड कंपनी ने भी लोगों के पैसे डबल करने का वादा किया था, लेकिन समय बीतने के बाद भी रकम डबल नहीं हुई। जब भी रुपए मांगने जाते हैं तो कल आने का कहकर टाल देते हैं। सिराजुद्दीन भी इसी कंपनी में 2008 से एजेंट का कार्य करता था। एसडीएम सपना शिवाले ने बताया कि बुधवार सुबह कंपनी के दफ्तर पर कार्रवाई करने गए थे, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में चिटफंड से रुपए लेने वाले लोग ऑफिस के बाहर जमा थे। तीनों दफ्तरों को सील कर दिया है।
-Source : http://naidunia.jagran.com www.mlmnewspaper.com /madhya-pradesh/chit-fund-185512#sthash.dDSdWL5d.dpuf
No comments
Post a Comment