फरक्का: फरक्का थाना क्षेत्र के पलासी गांव में बीते गुरुवार को एक चिट फंड कंपनी के एजेंट ने निवेश करने वालों द्वारा बार-बार जमा राशि वापस मांगे जाने से तंग आकर एसिड पीकर आत्महत्या कर ली। पुलिस और परिजन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आत्महत्या करने वाला स्वपन राय (45) पलाशी गांव का रहने वाला था और तारकेश्वर ऑर्गो इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी का एजेंट था। बताया जा रहा है कि फरक्का में ही कंपनी की एक ब्रांच थी, जिसके मालिक समेन मंडल नामक व्यक्ति के पास स्वपन निवेश करने वालों से मिलने वाला पैसा जमा किया करता था। सूत्रों के अनुसार कई दिनों से समेन मंडल का कोेई पता नहीं चल पा रहा है, जिसकी वजह से निवेश करने वाले लोग स्वपन पर पैसा वापस देने के लिए दबाव बनाने लगे। निवेश करने वालों द्वारा बार बार पैसे मांगने की वजह से स्वपन काफी परेशान था और इसी परेशानी में उसने गुरुवार को बाथरूम में जाकर एसिड पी ली। स्वपन की हालत खराब होते देख घरवालों ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया। स्वपन की हालत गंभीर होने के कारण उसे मालदह मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भेज दिया गया, जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post Comment
No comments
Post a Comment