Breaking News

Speak Asia के कंट्री हेड सहित 6 गिरफ्तार 2276 करोड़ों रूपए के घोटाले में


मुंबई। क्राइम ब्रांच को करोड़ों रुपये के स्पीक एशिया घोटाले में रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने निवेशकों को दो हजार करोड़ रुपये से अधिक का चूना लगाने वाली इस ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी के मुखिया संजीव मेहता को गिरफ्तार कर लिया।  मेहता के अलावा पांच अन्य लोग भी क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े हैं। 

पुलिस प्रवक्ता डीसीपी धनंजय कुलकर्णी ने बताया कि मेहता को मुंबई, जबकि अन्य लोगों को दूसरी जगहों से गिरफ्तार किया गया।  मेहता भारत में ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी का मुखिया है। स्पीक एशिया ने 2010 में भारत में अपने कारोबार की शुरुआत की थी। कुछ महीने बाद 2011 के मध्य में इसने यहां से अपना कारोबार बंद कर दिया था।  सिंगापुर की इस कंपनी पर 24 लाख निवेशकों का 2276 करोड़ रुपये ठगने का आरोप है।

No comments