Breaking News

MLM News Paper चिटफंड कंपनी के एजेंट ने की आत्महत्या  

 Chitfund Fraud  Sep 24 2013   कोलकाता: निवेशकों की धमकी से आतंकित चिटफंड कंपनी के एक एजेंट ने रविवार रात घर में  फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. यह घटना अशोकनगर थाना के कल्याणगढ़ नगरपालिका के दो नंबर वार्ड इलाके की है.  मृतक का नाम हरि दास दत्त 55 बताया गया है. वह ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी का एजेंट था. उसने अपने परिचित लोगों का रकम कंपनी में निवेश कराया था. रुपये वापस न मिलने पर दो निवेशकों ने रविवार को उसके घर आकर
रुपये की मांग की थी. उसकी पत्नी ने बताया कि आतंक के वजह से वह रात को अपने कमरा बंद कर लिया. सुबह काफी देर हो जाने के बाद उसके न उठने पर घर के लोगों ने स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी. दरवाजा तोड़ने पर वह कमरे में पंखे के बल झूलते हुए अवस्था में मिला. अशोक नगर थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है source-prabhatkhabar.com MLMguru.in

No comments