Breaking News

Jharkhand - नन बैंकिंग कंपनियों के कार्यालयों में छापामारी

2-Oct-2013  मेदिनीनगर, झारखंड सरकार के सांस्थिक वित्त विभाग को मिली शिकायतों के आलोक में पलामू के उपायुक्त मनोज कुमार के निर्देश पर आज यहां कार्यरत नन बैकिंग संस्थानों के कार्यालयों में छापामारी शुरू कर दी गयी। इस अभियान की शुरुआत राजधानी बिल्डिंग में अवस्थित महिन्द्रा सेविंग एंड के्रडिट कंपनी तथा वैलफेयर रियल इस्टेट फायनांस के कार्यालयों में हुई। अभियान का नेतृत्व प्रशिक्षु आईएएस डा. शान्तनु अग्रहरि,
अपर समाहर्ता लालचंद डांडेल, राष्ट्रीय बचत पदाधिकारी रमण कुमार, एसडीओ सदर सुरेन्द्र वर्मा तथा डीएसपी मुख्यालय अजय कुमार कर रहे थे। स्थल पर पहुंचे पत्रकारों को डीएसपी श्री कुमार ने जानकारी दी कि अभी कागजात को खंगाला जा रहा है और यह जांच की जा रही है कि सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडो का पालन हो रहा है या नहीं। उन्होंने बताया कि ‘महिन्द्रा’ के प्रबंधकों ने बताया कि यह सहकारिता इकाई है जबकि ‘वेलफेयर’ के अधिकारियों ने अपनी कंपनी के बारे में बताया कि यह रियल इस्टेट करोबार करती है। डीएसपी ने जानकारी दी कि जांच की लंबी प्रक्रिया चलेगी। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि जिले में इस तरह के सभी संस्थानों की विस्तृत जांच की जाएगी ताकि अवैध कारोबारी गरीबों के खून पसीने की कमाई को डकारने से तौबा करें। इस छापामारी से जमाकर्ताओं में अफरा-तफरी का माहौल है। Source - http://ranchiexpress.com www.mlmguru.in www.mlmleadersblog.com

No comments