चिटफंड कंपनी के एजेंट को बनाया बंधक
जामताड़ा : लाखों रुपये लेकर फरार हुई चिटफंड कंपनी की कारगुजारी का खामियाजा स्थानीय एजेंटों को भुगतना पड़ रहा है। बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के फागुडीह गांव के लोगों ने गांव के एक एजेंट मंटू मियां बंधक बना लिया। सैकड़ों लोग वहां मौजूद थे। उन्होंने एजेंट से कहा कि रुपया देने पर ही उसे छोड़ेंगे। घटना की सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और एजेंट को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले आयी।
मंटू ने अपने ही गांव के दर्जनों लोगों का खाता वेब प्रोजेक्ट इंडिया लि. नामक कंपनी में खुलवाया। प्रशासन ने जब चिटफंड कंपनियों पर नकेल कसना शुरू किया, तो कंपनी अपना बोरिया-बिस्तर समेट फरार हो गयी। अब जमाकर्ता एजेंट को पकड़कर अपनी राशि मांग रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने एजेंट के कहने पर पैसे कंपनी में जमा किए थे। एजेंट ने राशि लेने से पहले लौटाने की जिम्मेदारी ली थी। अब एजेंट कहता है कि रुपया कंपनी देगी, जबकि कंपनी के अधिकारी कार्यालय में ताला जड़ फरार हैं।
उधर, एजेंट के साथ ग्रामीण भी थाना पहुंचे। पुलिस इस मामले को समझौते के तहत हल करने का प्रयास कर रही है। एजेंट जमाकर्ता की आधी राशि लौटाने को तैयार हुआ था। शेष राशि कंपनी द्वारा लौटाए जाने के बाद देने को कहा। लेकिन दोनों पक्ष के बीच समझौते की स्थिति नहीं बन रही थी। Source -Jagran.com
No comments
Post a Comment