Breaking News

NSEL घोटाला: पैसा न चुकाने वाले 26 की संपत्ति कुर्क

मुंबई: नैशनल स्पॉट एक्सचेंज (एनएसईएल) के 5600 करोड़ रुपए के घोटाले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने भुगतान न करने वाले सभी 26 व्यक्तियों और प्रतिष्ठानों की संपत्ति को कुर्क करने का काम पूरा कर लिया है। डिफाल्टरों, निदेशकों और अन्य लोगों की कुर्क संपत्तियां 3000 करोड़ रुपए से अधिक की हैं।


आर्थिक अपराध शाखा के एक अधिकारी ने कहा, 'हमने डिफाल्टरों, निदेशकों और एनएसईएल के वरिष्ठ अधिकारियों की 2679.4 करोड़ रुपए की संपत्तियां कुर्क की हैं। हमने सभी डिफाल्टरों की संपत्ति कुर्क करने का काम पूरा कर लिया है। अभी तक 325 बैंक खाते फ्रीज किए गए हैं जिनमें 172.15 करोड़ रुपए की राशि जमा है। इसके अलावा एफआईआर में जिन लोगों का नाम आया है उनका शेयर और अन्य निवेश भी कुर्क किया गया है। यह राशि 252.6 करोड़ रुपये बैठती है।'

अधिकारी ने कहा कि फिलहाल हम कर्ज लेने वाले डिफाल्टरों के बही खातों की जांच कर रहे हैं। इसके बाद हम ब्रोकरों के बही खातों की जांच करेंगे। इस बारे में आर्थिक अपराध शाखा ने 30 सितंबर को निदेशकों जिग्नेश शाह, जोसफ मैसी और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दायर की थी। source - navbharttimes.com

No comments