४४ करोड़ रुपए का लगाया चुना चिटफंड कम्पनीयो ने।
रायपुर / प्रदेश में चिटफंड कम्पनीयो के द्वारा की गई धोखाधड़ी का मामला छत्तीसगढ़ विधान सभा में गूंजा गृहमंत्री द्वारा सदन को बताया गया कि २५ चिटफंड कम्पनियो व संस्थाओं के खिलाफ शिकायत प्राप्त होने पर अपराध पंजीबद्ध हुए है।
जिसके द्वारा ग्राहकों से ४४ करोड़ ८४ लाख रुपए की राशि धोखाधड़ी के द्वारा गबन कर ली गई है। विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ की ९ करोड़ रुपए कि राशि एचबीएन कम्पनी से पीडितो को वापस कराई गई है। इन कम्पनियो की जिला स्तर पर पुलिस ,राजस्व ,वित्त विभाग व अल्प बचत शाखाओ के अधिकारियो की टीम गठित कर समुचित जाँच के निर्देश दिए गए है।
विभिन्न जिलो में टीम का गठन किया गया है जिसके द्वारा अबतक ७५ कम्पनियो के खिलाफ जाँच की कार्यवाही की गई है। एचबीएन कम्पनी द्वारा ९ करोड़ रुपए पीड़ित निवेशकों को वापस दिलाया गया है।
No comments
Post a Comment