Bollywood News बॉलीवुड किंग दिलीप कुमार के साथ 8 करोड़ की धोखाधड़ी!
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार और सायरा बानो ने एक प्रोडक्शन कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले को लेकर खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। अभिनेता कपल का प्रोडक्शन हाउस पर 8 करोड़ रूपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है।
शिकायत में अभिनेता कपल का आरोप लगाया है कि समारा प्रोडक्शन के सुरेश करपड़ ने कुछ महीनों पहले हमें एक ऑफर दिया था, जिसमें उन्होंने हमें दिलीप साहब की किताब को स्पॉन्सर करने को कहा था। कंपनी का कहना था कि वह इसके जरिए 5 करोड़ रूपए जुटाएगी। उन्होंने एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के जरिए हमे 3.98 करोड़ रूपए का चेक भी दिया था जो बाद में क्लीयर नहीं हुआ था।
इस बारे में पूछे जाने पर प्रोडक्शन कंपनी ने कहा कि हमने ऎसा कोई भी चेक इश्यू नहीं किया। बानो ने कहा एग्रीमेंट के मुताबिक हमें एक रूपया भी नहीं मिला। ऎसे में हमने पुलिस का सहारा लिया।
सायरा बानो यह भी कहा, हम मामले को लेकर अभी तक कोर्ट नहीं गए हैं, क्योंकि पुलिस को एक लिखित आवेदन दिया गया है। जिसके आधार पर वे प्राथमिक जांच कर रहे हैं।
दूसरे तरफ सुरेश करपड़ ने बताया, ना तो हमने सायरा बानो के साथ धोखाधड़ी की और ना ही किसी मैनेजमेंट कंपनी। यह पूरी तरह से झूठ है। एग्रीमेंट के मुताबिक हमने कोई चेक इश्यू नहीं किया। ये रकम स्पॉनर्स ने लिए हैं। हमें इवेंट मैनेजमेंट की कोई फीस नहीं मिली है और ना ही इवेंट का कोई भुगतान किया है जो जून में आयोजित किया गया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक हफ्ते में मामले की प्राथमिक जांच पूरी हो जाएगी। 15 दिनों में जांच की पूरी प्रकिया खत्म हो जाएगी। उसके बाद ही प्रोडक्शन कंपनी के लोगों और अन्य को पुछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सायरा बानो और फिल्म जर्नलिस्ट उदय तारा नायर के संयुक्त तत्वाधान में दिलीप कुमार पर लिखी गई किताब "दिलीप कुमार- द सब्स्टांस एंड शैडो" जून में लॉन्च की गई थी। इसमें महानायक अमिताभ बच्चन और आमिर ने जारी किया था। Source :- See more at: http://www.patrika.com/news/dilip-kumar-saira-banu-accuses-production-house-of-8-crores-fraud/1018304#sthash.wgsVbSeI.dpuf
No comments
Post a Comment