Breaking News

Nicer Green Housing & Infrastructure Developers Limited पर सेबी द्वारा प्रतिबंध लगाया गया।



  सेबी ने निसर ग्रीन हाउसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड पर उच्च रिटर्न व गलत तरीके से लोगो से धन वसूलने की  योजना के खिलाफ   उसके निर्देशकों द्वारा लोगो से किसी भी प्रकार की योजना को शुरू करने को लेकर प्रतिबंध लगा दिया है।
 कम्पनी द्वारा योजना के जरिये भूखंड के विकास के लिए लोगो के धन जुटा रही थी। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अपने आदेश में कहा है की एनजीएचआईडीएल अधिक रिटर्न का वादा कर धन संग्रह कर रही थी जो की प्रथम दृष्या सामूहिक निवेश योजना के दायरे में आता है। 

No comments