Super Power Investment के संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
नई दिल्ली /महाराष्ट्र एवं निकट सीमावर्ती मध्यप्रदेश के ग्रामीण इलाको में लोगो को अधिक ब्याज का लालच देकर इंवेस्टममेंट स्कीम चलाने वाली कम्पनी superpower investment services india limited के संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है
इस गिरफ्तारी के बाद से ही सुपरपावर इन्वेस्टमेंट सर्विसेज इंडिया लिमिटेड कम्पनी के निवेशकों में हड़कंप मचा हुआ है। और पुलिस शेष कम्पनी संचालको की तलाश कर रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार औरंगाबाद के निवेशक नंदा बलीराम पाटील ने संचालक के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
शिकायत के बाद औरंगाबाद पुलिस ने कम्पनी संचालक दीपक पारखे को पुर्ण से गिरफ्तार कर लिया इसके बाद अन्य कम्पनी निवेशकों को कम्पनी द्वारा किए गए फर्जीवाड़े का पता चला। Source : www.mlmnewspaper.com
No comments
Post a Comment