Breaking News

Times Of Hindi News : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 1930 के दशक कि कार मिली।

धनबाद। नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा 1930 के दशक में  इस्तेमाल की गई एक कार एक बंद
संयंत्र के गोदाम में पाए जाने के बाद से लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गई है। पुटकी बलिहारी खदान के  महाप्रबंधक के. सी. मिश्रा के मुताबिक कार शहर के पुटकी बलिहारी क्षेत्र में अब काम नहीं कर रहे भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के बरारी कोक संयंत्र से इस महीने के दूसरे हफ्ते में मिली।  

   
कार के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए
बीसीसीएल प्रबंधन ने 22
जुलाई को इसे कोयला नगर स्थित गेस्ट हाउस में भेज दिया।
मिश्रा ने कहा कि उन्होंने
बीसीसीएल प्रबंधन से कार
को संरक्षित रखने की अनुमति मांगी जब
इलाके के बुजुर्ग लोगों ने उन्हें बताया कि नेताजी ने
इस कार का तब इस्तेमाल किया था जब 1930 और 1940 के
बीच उन्होंने इलाके
की यात्रा की थी। तब वह
टाटा लेबर असोसिएशन के अध्यक्ष थे।
कार की पहचान फोर्ड सुपर डिलक्स मॉडल के
तौर पर की गई है और यह बोस के
चाचा अशोक बोस की है। वह ईस्ट
इंडिया कंपनी के बरारी कोक संयंत्र में
केमिकल इंजिनियर थे। धनबाद यात्रा के दौरान
नेताजी अपने चाचा के यहां ठहरा करते थे। कार
की इंजन एसडी 108459 एफ मॉडल
6 ए की है और उसका चेसिस नंबर 2617
एसजीएएनटी एम 13220 है। कार
का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआरआर 3201 है।
[ जारी है ]
बीसीसीएल के अध्यक्ष
सह प्रबंध निदेशक टी. के.
लाहिड़ी ने कहा,
'मेरी कंपनी ने कार
की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का सत्यापन
नहीं किया है। लोगों ने दावा किया है
कि नेताजी ने अपने धनबाद प्रवास के दौरान
इसका इस्तेमाल किया था और उसके आधार पर इसका संरक्षण
किया गया है। 


23 hrs · 

No comments