Ananthalakshmi के खिलाफ निवेशकों ने की CBI जाँच की मांग।
पुडुचेरी / तमिलनाडु। निवेशकों द्वारा अनंतलक्ष्मी के खिलाफ CBI जाँच की मांग की गई है। कम्पनी पर आरोप है कि ८०० निवेशकों से ११ करोड़ रूपये की ठगी की गई है। इसलिए यमन पीपुल्स डेमोक्रेडिट फ्रंट द्वारा कम्पनी के खिलाफ CBI जाँच की मांग की गई इसके निदेशकों में अधिकतम संख्या मिडिल क्लास लोगो की है। जिनकी पूरी जमा पूँजी इस चिटफंड कम्पनी में लगी हुई है।
अनंतलक्ष्मी कम्पनी द्वारा पोंजी स्कीम का संचालन पिछले १८ वर्षो से हो रहा था इस कारण लोगो ने कम्पनी पर भरोसा कर अपनी सारी जमा पूंजी लगा दी परन्तु पिछले दो साल से निवेशकों को कम्पनी द्वारा कोई भुगतान नहीं मिला है। और उनके द्वारा जमा मूल रकम भी कम्पनी द्वारा ठग ली गई है। अनंतलक्ष्मी के खिलाफ पहले से ही पुलिस में मामला दर्ज है। जिसकी जाँच अभी जारी है। और इधर निवेशक अपने द्वारा जमा किए गए पैसे वापस ना मिलने से परेशान है।
source ;- www.mlmnewspaper.com
No comments
Post a Comment