Breaking News

चिटफंड निवेशकों का फूटा गुस्सा राशि वापस नही मिलने पर किया चक्काजाम।


  रेवाड़ी / हरियाणा भाड़ावास स्थित चिटफंड कम्पनी से जमा राशि वापस ना मिलने पर निवेशकों ने जमकर हंगाम किया। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर निवेशकों को समझाकर जाम खुलवाया और कम्पनी द्वारा राशि वापस दिलाने का भरोसा भी दिलाया है।
चिटफंड कम्पनी के चक्कर लोग लम्बे समय से लगा रहे है। पर कोई फायदा नही हुआ और ना ही जमा धन वापस नही मिला  कम्पनी द्वारा निवशको को ६ अगस्त तक भुगतान चेक द्वारा दिये जाने की बात कही थी।लेकिन उपभोक्ता जब चेक प्राप्त करने पहुंचे तो उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा गुस्साए लोगो ने कम्पनी कार्यालय में जमकर हंगामा किया और भाड़ावास रोड पर अवरोध डालकर जाम किया लोगो लोगो का कहना है कि कम्पनी द्वारा निर्धारित समय सीमा पूर्ण होने के बाद भी उन्हें भुगतान नही मिल पाया और कम्पनी उनके द्वारा जमा की गई राशि भी नही लौटा रही है।
 जिसके कारण ये सभी निवेशक बहुत परेशान है। जिसके चलते निवेशक अपने सारे काम छोड़कर यहाँ आते है पर मजबूर होकर खाली हाथ लौटना पड़ता है। पुलिस द्वारा कम्पनी अधिकारियो से बात की गई तो कम्पनी अधिकारियो ने १२ अगस्त तक चेक देने का अश्वासन दिया है लगभग आधे घंटे जाम के चलते बाजार की ओर जाने वाले लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
source ;- www.mlmnewspaper.com 

No comments