Breaking News

चिट फंड कंपनी बना 70 करोड़ की ठगी !

   बठिंडा। पंजाब में एक चिट फंड कंपनी बनाकर लोगों को झांसा देकर करीब 70 करोड़ रुपये ठग लिए गए। इसके लिए बाकायदा पंजाब के मशहूर गायक व एक्टर को ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया। इस मामले में अभी तक किसी व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है, लेकिन पुलिस शिकायत मिलने के बाद कंपनी प्रबंधकों के खिलाफ सुबूत इकट्ठा करने में जुट गई है। उसने पंजाबी गायक को पूछताछ के लिए तलब कर लिया है। पुलिस का मानना है कि ठगी का आंकड़ा बढ़ सकता है। कंपनी से जुड़े कुछ बड़े नाम भूमिगत होकर मामले को दबाने में जुट गए हैं ।
बरनाला जिले में तपा कस्बे के दो लोगों ने मिलकर लाइव ट्रेडिंग इंडिया कंपनी बनाकर कारोबार शुरू किया। इसमें करीब छह अन्य लोगों को भी शामिल किया गया, जिनमें चार लोग बठिंडा जिले के भुच्चो कैंचियां निवासी हैं। कंपनी की ब्रांच भुच्चो कैंचियां व बीबी वाला चौक में खोली गई। कंपनी प्रबंधक एक लाख रुपये लेने के बाद प्रतिमाह दस हजार रुपये ब्याज देने व एक साल बाद धन वापस करने का आश्वासन देते। लोगों में अपना विश्वास कायम करने के लिए कंपनी के दस-दस हजार रुपये के 12 चेक व एक लाख रुपये का चेक पहले ही दिया जाता। कंपनी ने दस माह तक लोगों को स्कीम का फायदा दिया। इसके बाद एडवांस चेक न देकर जल्द चेक वापस देने के आश्वासन से काम चलाया जाने लगा।
चिट फंड का खुलासा बठिंडा के अमरपुरा बस्ती निवासी युवक लक्की ने डीएसपी गुरजीत सिंह रोमाणा को लिखित शिकायत देकर किया। Source : http://naidunia.jagran.com  

madhya-pradesh/chitfund-180389

No comments