Breaking News

MLM कंपनी UniBiz Multitrade का ऑफिस सील ।

इंदौर मध्य प्रदेश । स्नेहलतागंज क्षेत्र की एक इमारत में चल रही यूनीबिज मल्टीट्रेड प्रायवेट लिमिटेड UNIBIZ MULTITRADE PRIVATE LIMITED के ऑफिस को बुधवार को प्रशासन की टीम ने सील कर दिया। कंपनी के खिलाफ चिटफंड गतिविधियां चलाने की शिकायतें मिल रही थीं। इसकी जांच के लिए बुधवार को एसडीएम सपना जैन और उनकी टीम पहुंची, लेकिन कंपनी के ऑफिस पर ताला मिला। तब एसडीएम ने इमारत के मालिक से पूछताछ की। 

       उन्होंने बताया कि कंपनी का मैनेजर रामराजसिंह पुरोहित दो माह से गायब है। उसका पार्टनर विवेक ऑफिस चला रहा था। फिलहाल वह भी नहीं है। एसडीएम जैन ने मालिक के पास रखी ऑफिस की चाबी बुलवाकर ताला खोला। ऑफिस के अंदर यूनीबिज कंपनी से संबंधित आरओ लेटर और अन्य दस्तावेज पाए गए। वहां एक लैपटॉप भी मिला। प्रशासन की टीम ने ऑफिस को सील कर दिया है। अधिकारी अब कंपनी के मैनेजर का पता लगाएंगे। उससे पूछताछ के बाद जांच आगे बढ़ेगी। - See more at  http://www.mlmnewspaper.com/2014/09/unibiz-multitrade-mlm-%E0%A4%95%E0%A4%82%E0%A4%AA%E0%A4%A8%E0%A5%80-%E0%A4%95%E0%A4%BE-%E0%A4%91%E0%A4%AB%E0%A4%BF%E0%A4%B8-%E0%A4%B8%E0%A5%80%E0%A4%B2-%E0%A5%A4.html





Source  http://naidunia.jagran.com  www.mlmnewspaper.com  www.mlmtimes.in 


madhya-pradesh/chitfund-180389#sthash.8MrnC3I0.dpuf

No comments