Chit fund कंपनियों की जांच के लिए RBI, SEBI और आयकर विभाग से मांगी मदद
इंदौर। जनता को प्रलोभन देकर उनका पैसा हड़पने वाली चिटफंड कंपनियों की जांच के लिए प्रशासन ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई), सेबी और आयकर विभाग से भी मदद मांगी है। प्रशासन इन तीनों सरकारी एजेंसियों को पत्र लिख रहा है। प्रशासन के पास लगभग 20 कंपनियों की शिकायतें पहुंची हैं। इनकी जांच की जा रही है। कुछ कंपनियां ऐसी हैं जो एजेंट के जरिए चेन सिस्टम से पैसा उगाह रही हैं। इस पैसे से एजेंटों को कमीशन बांटती हैं और निवेशक को यह प्रलोभन दिया जा रहा है कि उनकी राशि दुगुनी और तीन गुना मिलेगी। इस लालच में लोग पैसा जमा कर देते हैं, लेकिन बाद में कंपनी पैसा देने से इनकार कर देती है। ऐसे ही मामले प्रशासन के सामने आए हैं।
चिटफंड कंपनियों की जांच के नोडल अधिकारी और एसडीएम डीके नागेंद्र ने बताया कि ये कंपनियां आरबीआई के नियमों का भी उल्लंघन कर रही हैं। ये सेबी और आयकर के नियमों के दायरे में भी आ रही हैं। इसलिए चिटफंड कंपनियों की जांच के लिए इन एजेंसियों को भी सक्रियता दिखानी चाहिए।
Source : http://naidunia.jagran.com www.mlmnewspaper.com 
No comments
Post a Comment