Saradha Chitfund Scam शारदा घोटाला में पूर्व डीजीपी ने खुद को मारी गोली ।
असम ट्रिब्यून के मुताबिक शंकर बरूआ की लाश उनके घर से बरामद की गई। गौरतलब है कि शारदा चिट फंड मामले में कुछ दिन पूर्व ही बरूआ से सीबीआई ने पूछताछ की थी।
असम पुलिस के मुताबिक शंकर बरूआ ने अपने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। बरुआ के घर में 90 साल की उनकी मां मौजूद थीं। रिटायर पुलिस ऑफिसर बरुआ बुधवार को ही चार दिनों के बाद अस्पताल से घर लौटे थे।
बरुआ परिवार के सूत्रों ने बताया कि वह सीबीआई पूछताछ को अपमान की तरह ले रहे थे। इस पूरे मामले को वह सहीं से संभाल नहीं पा रहे थे।
गौरतलब है कि सीबीआई ने इनके घर समेत असम और बंगाल में 20 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमें असम के दो पूर्व मंत्री भी शामिल थे। बरुआ के बैंक अकाउंट्स की भी सीबीआई जांच कर रही थी।
इस मामले में सीबीआई अब तक 48 एफआईआर दर्ज कर चुकी है। इससे पहले इसी महीने पुलिस ने बंगाल के पूर्व डीजीपी रजत मजूमदार को अरेस्ट किया था।
Source : http://m.amarujala.com www.mlmnewspaper.com
www.mlmtimes.in news/samachar/national/in-sharda-chit-fund-case-dgp-shankar-barua-shoot-himself-hindi-news/ sharda chit fund case: DGP shankar barua shoot himself.
Post Comment
No comments
Post a Comment